Trending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : हाथियों का झुंड पहुंचा, ग्रामीणों में दहशत

CG NEWS: Herd of elephants arrived, panic among villagers

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही। गौरेला पेण्ड्रा मरवाही जिले के मरवाही वनमण्डल के पास लगभग 40 हाथियों का एक झुंड पहुंच गया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। किसानों को नई फसल को लेकर चिंता है और जान-माल के नुकसान का खतरा बना रहता है।

हाथियों की गतिविधियां

हाथियों का यह दल फिलहाल कटघोरा वनमण्डल में डेरा डाले हुए है और धीरे-धीरे मरवाही वन परिक्षेत्र के नाका की ओर बढ़ रहे हैं। स्थानीय किसान अपनी नई फसल को लेकर चिंतित हैं।

वन विभाग की कार्रवाई

वन विभाग हाथियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है। वन विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सभी आवश्यक कदम उठाने की बात कही है।

ग्रामीणों को सावधानी बरतने की सलाह

वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों से दूरी बनाए रखें और उनके पास नहीं जाएं। साथ ही, बच्चों और युवाओं को हाथियों का वीडियो बनाने के प्रयास में उन तक नहीं पहुंचने की सलाह दी गई है।

 

 

 

 

 

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: