विद्यार्थियों परीक्षा दिलाने ले जा रही तेज रफ़्तार स्कार्पियो पलटी, एक की मौत, 3 घायल
भाटापारा: व्यावसायिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 (टीईटी) की परीक्षा देने 7 विद्यार्थी बलौदाबाजार मार्ग से लवन सेंटर जा रहे थे। रस्ते में राजढार मोड़ के पास एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय छात्रों का वाहन स्कार्पियो तेज गति में होने की वज़ह से अनियंत्रित हो पलटकर पेड़ से जा टकराई। जिसके बाद विद्यार्थियों की गाड़ी पलट गई। इस घटना में एक छात्र की मौत हो गई और 3 घायल हो गए। दो पालियों में 13 परीक्षा केन्द्रों पर एक साथ होगी परीक्षा। दोनो पाली मिलाकर 8.863 परीक्षार्थी शामिल होंगे। ग्रामीण थाना पुलिस जांच में जुटी है।