Trending Nowमनोरंजन

साउथ एक्टर नागा चैतन्य करने वाले हैं दूसरी शादी: इस एक्ट्रेस की सगाई, देखें तस्वीरें

नई दिल्ली। साउथ एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला को लेकर पिछले कुछ समय से डेटिंग की खबर सामने आ रही थी। न सिर्फ खबरें बल्कि सोशल मीडिया पर दोनों की वेकेशन की कुछ फोटोज भी वायरल हो चुकी है, लेकिन इस कपल ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई थी। गुरुवार को सुबह सुबह मीडिया में दोनों के सगाई की खबर सामने आई थी। वहीं अब इन खबरों पर अक्किनेनी परिवार ने चुप्पी तोड़ी है।

अक्किनेनी नागार्जुन ने शेयर की तस्वीरें

साउथ एक्टर नागा चैतन्य करने वाले हैं दूसरी शादी: इस एक्ट्रेस की सगाई, देखें तस्वीरें

अभिनेता अक्किनेनी नागार्जुन ने सोशल मीडिया पर बेटे की सगाई की तस्वीरें साझा कर फैंस को साथ इस खुशखबरी को साझा किया है। उन्होंने दो तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- ‘हमें अपने बेटे नागा चैतन्य की शोभिता धूलिपाला से सगाई की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है, जो आज सुबह 9:42 बजे हुई।

दो साल से कर रहे थे डेटिंग

साउथ एक्टर नागा चैतन्य करने वाले हैं दूसरी शादी: इस एक्ट्रेस की सगाई, देखें तस्वीरें

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की डेटिंग की न्यूज दो साल से मीडिया में छाई हुई थीं। इस खबर को ज्यादा हवा तब मिली जब बीते साल एक्ट्रेस को नागा के हैदराबाद वाले घर गई थी। खबर थी कि उन दिनों शोभिता अपनी फिल्म ‘मेजर’ का प्रमोशन कर रही थी और हैदराबाद पहुंची थी। जहां उन्होंने नागा के परिवार वालों से भी मुलाकात की थी। इतना ही नहीं उन्होंने नागा और अरपने दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था।

सामंथा से हुई थी पहली शादी

बता दें, नागा चैतन्य की पहली शादी साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी। इस कपल ने सालों तक डेटिंग करने के बाद साल 2017 में दो रीति-रिवाजो से गोवा में शादी की थी, लेकिन ये शादी महज चार साल ही चली थी और दोनों ने 2021 में तलाक की घोषणा कर सबको हैरान कर दिया था।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: