SONALI PHOGAT MURDER : प्लानिंग के साथ सोनाली की हत्या, सुधीर सांगवान ने कबूला गुनाह

Date:

SONALI PHOGAT MURDER: Sonali was murdered with planning, Sudhir Sangwan confessed to the crime

हरियाणा। सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा पुलिस के सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक आरोपी सुधीर सांगवान ने हत्या की साजिश की बात कबूल की है. सूत्रों के मुताबिक सुधीर सांगवान ने पुलिस को बताया है कि शूट की बात कह कर गुरुग्राम से गोवा लाना भी इसी साजिश का हिस्सा था. जबकि हकीकत में ऐसी कोई भी शूटिंग होनी ही नहीं थी. इस साजिश को काफी वक्त पहले से प्लान किया जा रहा था.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related