सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 11 नक्सली मारे जा चुके, कोबरा बटालियन ने लिया तीन साल पुराना बदला लिया…

Date:

बीजापुर। जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में अब तक 11 नक्सली मारे जा चुके हैं। आज के मुठभेड़ तीन साल पुराने एक बड़े मुठभेड़ को याद दिला रही है, जिसमें 22 सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए थे। बताया जाता है कि 3 अप्रैल 2021 को बीजापुर और सुकमा की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया था। जिसमें कोबरा 210 बटालियन व जिला बल के जवान इस ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे। तभी टेकलगुड़ा गांव में नक्सलियों ने जवानों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। नक्सलियों के इस हमले में कोबरा 210 बटालियन व जिला पुलिस के 22 जवान शहीद हो गए थे।

Bijapur Encounter : इस घटना के बाद से बस्तर में पूरी तरह से अघोषित रूप से नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन में रोक लगा दिया गया था। इस दौरान कोबरा बटालियन व जिला बल ने नक्सलियों के खिलाफ छोटे-छोटे ऑपरेशन लॉन्च कर जवानों का मनोबल बढ़ाया। सुरक्षाकर्मियों ने बस्तर में जमकर पसीना बहाया। तीन साल पूरा होने से एक दिन पहले सुरक्षाबलों ने एक बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया। अब तक इस मुठभेड़ में 11 नक्सलियों की मौत हो गई है।

Bijapur Encounter : कोबरा 210 बटालियन व डीआरजी के जवानों ने अपने शहीद साथियों का बदला नक्सलियों से बिलकुल उसी अंदाज में लिया जिसके लिए कोबरा बटालियन व डीआरजी के जवान जाने जाते हैं। अब तक कोबरा की 210 बटालियन व डीआरजी के संयुक्त बल के जवानों ने 11 नक्सलियों को मार गिराया है। मौके पर सर्चिंग लगातार जारी है। मौके से एक ऑटोमैटिक एलएमजी हथियार के साथ-साथ भारी मात्रा में गोला-बारूद व नक्सल सामग्रियां जवानों ने बरामद कर ली है। मारे गए नक्सलियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। ऐसा माना जा रहा है कि जवानों की इस कार्रवाई में नक्सलियों के कुछ बड़े स्तर के कमांडर भी मारे गए हैं।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related