CHHATTISGARH : इंद्रावती में मिला दुर्लभ ऊदबिलाव! छत्तीसगढ़ की बड़ी खोज …

Date:

CHHATTISGARH : A rare otter has been found in Indravati! A major discovery in Chhattisgarh…

रायपुर। छत्तीसगढ़ के इंद्रावती टाइगर रिज़र्व से एक ऐतिहासिक खोज सामने आई है। यहां पहली बार स्मूथ-कोटेड ऑटर (Smooth-coated Otter) की मौजूदगी की फोटोग्राफिक पुष्टि हुई है। यह खोज राज्य के पर्यावरण इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

इस दुर्लभ प्रजाति की फोटोग्राफिक पुष्टि हाल ही में IUCN Otter Specialist Group Bulletin में प्रकाशित शोध पत्र में की गई है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ अब उन कुछ राज्यों में शामिल हो गया है, जहां तीनों भारतीय ऑटर प्रजातियाँ स्मूथ-कोटेड ऑटर, एशियाई स्मॉल-क्लॉड ऑटर और यूरेशियन ऑटर पाई जाती हैं। यह खोज राज्य की नदियों की समृद्ध पारिस्थितिकी और जैवविविधता का प्रतीक है।

टीम की मेहनत से मिली सफलता

नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी की टीम सूरज, मोइज अहमद, आलोक कुमार साहू, कृष्णेंदु बसाक और मयंक बागची ने इंद्रावती टाइगर रिज़र्व के डिप्टी डायरेक्टर IFS संदीप बल्गा के मार्गदर्शन में तीन महीने तक फील्ड सर्वे किया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से ‘नीर बिल्ली’ नाम से जानी जाने वाली इस प्रजाति की गतिविधियों को रिकॉर्ड किया गया। ऑटर को मछली पकड़ते, पानी में खेलते और मगरमच्छ को खदेड़ते हुए देखा गया, जो बेहद दुर्लभ व्यवहार माना जाता है।

वन विभाग सक्रिय

पीसीसीएफ (वाइल्ड लाइफ) अरुण पांडेय ने बताया कि स्मूथ-कोटेड ऑटर को IUCN रेड लिस्ट में संकटग्रस्त श्रेणी में रखा गया है और यह वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची–I में सूचीबद्ध है। विभाग अब इस विलुप्तप्राय प्रजाति के संरक्षण के ठोस कदम उठा रहा है।

डिप्टी डायरेक्टर संदीप बल्गा ने कहा कि “यह खोज केवल एक प्रजाति की नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की नदियों की सेहत की कहानी है। इसे बचाने के लिए ठोस प्रयास जरूरी हैं।”

मुख्य शोधकर्ता सूरज ने कहा कि यह खोज साबित करती है कि जब आवास सुरक्षित होता है, तो प्रकृति खुद को पुनर्जीवित कर लेती है। वहीं सह-शोधकर्ता मोइज़ अहमद ने कहा, “ऊदबिलाव नदियों की सेहत का सूचक है, जहां यह जीवित है, वहां की नदी भी जीवित है।”

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

BJP MEETING: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंत्रियों की बैठक, जानिए किस मुद्दे पर हुई चर्चा …

BJP MEETING: रायपुर। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आज शाम मंत्रियों...

इस तारीख को छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय सत्र…

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का एक दिवसीय विशेष सत्र 18...

भूमि निर्धारण को लेकर सरकार ने जारी किया आदेश…

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने भूमि निर्धारण को लेकर नया...