Trending Nowक्राइम

सर नमस्ते… और मार दी गोली, प्रिंसिपल के डांटने से नाराज था 12वीं का छात्र, आरोपी गिरफ्तार

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में प्रिंसिपल के कमरे में घुसकर गोली मारने वाले छात्र को पुलिस ने शनिवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया है. ASP एनपी सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. रविवार को उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. शुक्रवार को स्कूल में मारपीट के आरोपी को प्रिंसिपल ने बुलाकर सबके सामने डांट दिया था. इससे नाराज होकर आरोपी छात्र ने प्रिंसिपल के ऊपर एक के बाद एक कुल तीन गोलियां दाग दी. इसके बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गया था. उधर, गंभीर रूप से जख्मी प्रिंसिपल को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर कर लखनऊ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक यह वारदात सदरपुर थाना क्षेत्र के आदर्श राम स्वरूप इंटर कॉलेज में शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है. उस समय प्रिंसिपल रामस्वरुप वर्मा अपने चैंबर में बैठे थे. उसी समय छात्र गुरविंदर सिंह प्रिंसिपल के कमरे में आया और पहले नमस्ते की. वहीं जब प्रिंसिपल ने उससे कुछ पूछना चाहा तो उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. आरोपी ने तीन गोलियां चला दी और चौथी गोली भी लोड कर रहा था कि प्रिंसिपल ने ही उसे दबोच लिया. इतने में बाकी स्टॉफ वहां पहुंच गया और लोग माजरा समझने का प्रयास ही कर रहे थे कि आरोपी तमंचा लहराते हुए फरार हो गया. पुलिस ने इस वारदात का CCTV फुटेज कब्जे में ले लिया है.

घर से लेकर आया था तमंचा
पुलिस के मुताबिक आरोपी छात्र ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि शुक्रवार को हुए झगड़े के बाद प्रिंसिपल ने केवल उसे डांट लगाई थी. इससे वह गुस्से में था और प्रिंसिपल को सबक सिखाना चाहता था. इसलिए शुक्रवार को ही घर जाने के बाद किसी साथी से तमंचे का जुगाड़ किया और शनिवार को बैग में छिपा कर स्कूल में ले आया. बरामद सीसीटीवी कैमरे में उसे तमंचा छिपाकर लाते देखा जा सकता है. पुलिस ने बताया कि स्कूल पहुंचने के बाद आरोपी छात्र सीधा अपने क्लास में गया और बैग रखकर पानी पीया. फिर वह तमंचा लेकर प्रिंसिपल के चैंबर में घुस गया.

परिवार समेत फरार हो गया था आरोपी
पुलिस ने बताया कि वारदात के बाद पुलिस ने आरोपी के घर पर दबिश दी, लेकिन इतने समय में आरोपी छात्र अपने परिवार के साथ फरार हो गया था. उसके घर में ताला लगा देखकर पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश तेज कर दी. पुलिस ने बताया कि इसी क्रम में शनिवार की देर शाम सूचना मिलने पर एक ठिकाने से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: