रायपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव (बाबा साहब ) का जन्मदिन उनकी भावना के अनुरूप बाल आश्रम में बच्चों के मध्य मनाया गया…. बच्चों ने बाबा साहब के जन्मदिन का केक काटा … बच्चों को छत्तीसगढ़ कर्मकार मंडल के अध्यक्ष शफी अहमद के द्वारा खेल सामग्री पाठ्य सामग्री आदि वितरित की गई …..
प्रदेश कांग्रेस महामंत्री कन्हैया अग्रवाल, मोहम्मद सिद्दीक एवं कोमल अग्रवाल ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया की बाल आश्रम में बच्चों को खेल सामग्री , पाठ्य सामग्री और फल का वितरण किया गया । बच्चों ने सिंहदेव के जन्मदिन का केक काटकर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की …
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जागेश्वर राजपूत, सुब्रत डे ,सोमेश बघेल सहित कांग्रेस जन उपस्थित थे… सभी ने आदरणीय बाबा साहब के चिरायु होने एवं शतायु होने की कामना करते हुए जन्मदिन की बधाइयां प्रेषित की….