SINDH RIVER ACCIDENT : Major accident while bathing in Sindh River, 6 girls drowned
दतिया, 21 सितंबर: मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सनकुआं धाम में रविवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सिंध नदी में नहाने उतरी 6 बच्चियां गहरे पानी में डूब गईं। स्थानीय लोगों की मदद से 5 बच्चियों को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन एक बच्ची अब भी लापता है। बचाई गई बच्चियों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, सेवढ़ा वार्ड क्रमांक 11 से आई 6 बच्चियां मामुलिया विसर्जन के लिए सनकुआं धाम पहुंची थीं। इसी दौरान नहाते समय वे गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। बच्चियों की चीख-पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बचाने की कोशिश की और पांच बच्चियों को बाहर निकाल लिया।
प्रशासन की लापरवाही पर फूटा आक्रोश
घटना की सूचना मिलने के बावजूद राहत-बचाव दल समय पर नहीं पहुंचा। इससे नाराज ग्रामीणों ने मौके पर जमकर हंगामा किया। करीब तीन घंटे बाद प्रशासनिक अमला घटनास्थल पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया।
सुरक्षा इंतज़ाम नदारद
ग्रामीणों का कहना है कि सनकुआं धाम पर हर साल ऐसी घटनाएं होती हैं, लेकिन प्रशासन ने अब तक सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम नहीं किए हैं। हादसे के समय आपदा प्रबंधन टीम के सिर्फ दो सदस्य मौजूद थे। इतना ही नहीं, किनारे खड़ी नाव भी पेट्रोल न होने के कारण चालू नहीं हो सकी।
इस लापरवाही से लोगों में भारी गुस्सा है और वे प्रशासन से तुरंत सुरक्षा इंतज़ाम करने की मांग कर रहे हैं।
