Trending Nowशहर एवं राज्य

SIKKIM MISSING IN THE HINDU MAP : द हिंदू के नक्शे में ‘सिक्किम’ गायब, सीएम प्रेम सिंह तमांग ने जताई नाराजगी

SIKKIM MISSING IN THE HINDU MAP : ‘Sikkim’ missing from The Hindu map, CM Prem Singh Tamang expressed displeasure

नई दिल्ली। SIKKIM MISSING IN THE HINDU MAP देश के प्रतिष्ठित अंग्रेजी अखबार ‘द हिंदू’ ने अपने 13 मई 2025 के संस्करण में ऐसा गंभीर भौगोलिक भूल कर दी, जिसने सिक्किम के लोगों और वहां की सरकार को नाराज कर दिया। अखबार में प्रकाशित भारत के एक नक्शे में सिक्किम को दिखाया ही नहीं गया, जिस पर मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे “केवल एक चूक नहीं बल्कि गंभीर और अस्वीकार्य भूल” बताया।

SIKKIM MISSING IN THE HINDU MAP मुख्यमंत्री तमांग ने इस मामले को सार्वजनिक करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर दोनों नक्शों की तुलना साझा की—एक जिसमें सिक्किम मौजूद है और दूसरा जिसमें वह गायब है। उन्होंने कहा, “यह त्रुटि देश की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता पर चोट है। सिक्किम भारत का अभिन्न हिस्सा है, जिसकी पहचान संविधान के अनुच्छेद 371F के तहत सुरक्षित है।”

The Hindu को माफ़ी मांगनी पड़ी

सीएम तमांग की नाराजगी के बाद ‘द हिंदू’ ने तुरंत स्पष्टीकरण जारी कर माफी मांगी। अखबार ने कहा कि यह एक मानवीय त्रुटि थी, जिसे अब ऑनलाइन और ई-पेपर संस्करणों में सुधार दिया गया है।

सिक्किम का संवैधानिक महत्व

SIKKIM MISSING IN THE HINDU MAP गौरतलब है कि सिक्किम वर्ष 1975 में भारत का 22वां राज्य बना। यह पहले एक स्वतंत्र रियासत था जिसे भारत में विलय कर विशेष संवैधानिक दर्जा दिया गया। अनुच्छेद 371F के तहत राज्य को विशेष संरक्षण प्राप्त है, जो उसकी सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और राजनीतिक पहचान को बरकरार रखने में मदद करता है।

 

 

Share This: