SIDHU MOOSE WALA MURDER : मूसेवाला को सबसे नजदीक से गोली मारने वाले 19 साल का शूटर गिरफ्तार

Date:

The 19-year-old shooter who shot Moosewala from the nearest point of view has been arrested.

नई दिल्ली। सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस की गुत्थी जैसे-जैसे सुलझ रही है, इसमें चौंकाने वाला खुलासे हो रहे हैं. अब मूसेवाला को सबसे नजदीक से गोली मारने वाले शूटर अंकित सिरसा को गिरफ्तार कर लिया गया है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि सिद्धू मूसेवाला से पहले 19 साल के अंकित सिरसा ने किसी की जान नहीं ली थी. मतलब मूसेवाला की हत्या ही उसका पहला मर्डर था.

जानकारी मिली है कि अंकित सिरसा ने चार महीने पहले ही लॉरेंस बिश्नोई का गैंग ज्वाइन किया था. वह 9वीं पास था और उसके बाद ही अपराध के अंधेरे में कूद गया था.

बता दें कि अंकित सिरसा को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसके साथी के साथ रविवार रात (3 जुलाई) को ही गिरफ्तार किया था. दोनों को दिल्ली में कश्मीरी गेट के पास से पकड़ा गया है.

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के मुताबिक, सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद दो और लोग इनके टारगेट पर थे. इन दोनों की हत्या के बाद इनका विदेश भागने का प्लान था.

अंकित सिरसा –

बता दें कि अंकित सिरसा वही शूटर है जिसने सिद्धू को नजदीक से गोली मारी थी. यह अन्य बदमाश प्रियव्रत फौजी के साथ उसकी गाड़ी में ही सवार था. प्रियव्रत और अंकित एक साथ भागे थे. प्रियव्रत को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. इससे पहले तक अंकित और प्रियव्रत गुजरात में छिपे थे. दोनों 7 जून तक कच्छ में रहे. प्रियव्रत उस दौरान बिना मास्क के घूमने लगा था. तब उसको पकड़ा गया था.

अंकित के साथ जिस दूसरे शूटर को पकड़ा गया है उसका नाम सचिन चौधरी है. उसने शूटरों की मदद की थी. वह हरियाणा के भिवानी का रहने वाला है. वहीं अंकित हरियाणा के सिरसा का रहने वाला था.

इन दोनों के पास से एक 9MM की पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस, एक .30MM की पिस्टल, 9 जिंदा कारतूस मिले हैं. इनके पास से पंजाब पुलिस की तीन वर्दी भी मिली हैं. पुलिस की वर्दी इसलिए रखी थी ताकि कभी जरूरत पड़े तो भागने में मदद मिले. इसके अलावा इनके पास दो मोबाइल फोन भी मिले.

29 मई को हुआ था सिद्धू मूसेवाला का मर्डर –

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला को 29 मई 2022 को मारा गया था. उस दौरान वह अपने दो दोस्तों के साथ महिंद्रा थार कार से अपनी मौसी के घर जा रहा था. उस दौरान मूसेवाला बिना सिक्योरिटी के बाहर निकले थे. ये बात मुखबिरों ने शूटरों तक पहुंचा दी थी.

फिर रास्ते में सिद्धू की थार के पीछे दो गाड़ियां लग गई थी. रास्ते में दोनों गाड़ियों ने थार को रोककर उसपर अंधाधुंध फायरिंग की थी. इसमें सिद्धू की मौत हो गई थी, वहीं दोनों दोस्त जख्मी हो गये थे. सिद्धू पर 30 से ज्यादा गोलियां चलाई गई थीं.

बाद में सामने आया कि सिद्धू को लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने मरवाया है. लॉरेंस खुद सिद्धू को विक्की मिड्डूखेड़ा नाम के शख्स की हत्या का जिम्मेदार मानता है. लॉरेंस गैंग का आरोप है कि सिद्धू ने ही विक्की को मरवाया था और शूटर्स को पनाह दी थी. सिद्धू की हत्या में लॉरेंस के साथ-साथ गोल्डी बराड़ का नाम आया है. जो कि कनाडा में रहता है. अबतक की जांच में यह सामने आया है कि लॉरेंस और गोल्डी ने मिलकर इस हत्या के प्लान को अंजाम दिया है.

मूसेवाला के मर्डर में कई और गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी हैं. इनमें से कुछ की रिमांड भी खत्म हो गई है. शूटर प्रियव्रत फौजी, केशव, कशिश, और दीपक की रिमांड खत्म हो चुकी है. इनमें से तीन को पटियाला हाउस कोर्ट पेश किया गया. प्रियव्रत उर्फ फौजी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया. 14 दिन की पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इनको कोर्ट में पेश किया था.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related