Trending Nowदेश दुनिया

आज से संसद का मानसून सत्र, 17 ​नए विधेयक और तीन अध्यादेश लाने की तैयारी में सरकार, महंगाई के मुद्दे पर हंगामे के आसार

नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है और 13 अगस्त तक चलेगा। संसद के इस सत्र में कुल 19 बैठकें होंगी। जिसमें सरकार का फोकस ज्यादा से ज्यादा कामकाज करने पर होगा। मानसून सत्र को लेकर सरकार ने कामकाज को लेकर पूरी रणनीति तैयार कर ली है।इसके तहत संसद में करीब दो दर्जन विधेयक पारित कराने की योजना है। जिनमें करीब 17 नए विधेयक हैं, जबकि तीन अध्यादेश भी हैं, जिन्हें विधेयक के रूप में पारित कराया जाएगा। इससे पहले रविवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अलग-अलग सर्वदलीय नेताओं के साथ बैठक की। इस सत्र में सरकार की ओर से वित्त से संबंधित दो सहित 31 विधेयकों पर विचार किए जाने की संभावना है। लोकसभा अध्यक्ष की ओर से बुलाई गई बैठक से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक में सरकार ने साफ किया कि वह संसद में स्वस्थ और उपयोगी प्रत्येक बहस के लिए तैयार है।बैठक में 33 राजनीतिक दलों के 40 से ज्यादा नेता मौजूद थे। मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस सहित दूसरे विपक्षी दलों ने भी सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है। इससे साफ है कि सत्र के शुरुआती दिन हंगामेदार होंगे।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
holi-advt01
Share This: