Trending Nowशहर एवं राज्य

SHRADDHA MURDER CASE : जंगलों से मिली हड्डियों का DNA सैंपल श्रद्धा के पिता से मैच !

SHRADDHA MURDER CASE: DNA sample of bones found in forest matches with Shraddha’s father!

डेस्क। श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस को डीएनए सैंपल और आफताब के पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट भी मिल गई है। सूत्रों के मुताबिक महरौली के जंगलों से पुलिस ने जो हड्डियां बरामद की थी, उनका डीएनए सैंपल श्रद्धा के पिता से मैच हो गया है। दिल्ली पुलिस ने सैंपल को सीएफएसएल (CFSL) भेजा गया था, जहां से इसकी रिपोर्ट पुलिस को मिल गई है। आपको बता दें कि इन हड्डियों के बारे में आरोपी आफताब ने ही पुलिस को बताया था। स्पेशल पुलिस कमिश्नर सागर प्रीत हुड्डा में बताया कि श्रद्धा हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाने में इन रिपोर्ट से पुलिस इन्वेस्टिगेशन में अहम मदद मिलेगी।

जानिए क्या था श्रद्धा मर्डर केस

द‍िल्‍ली पुलिस के अनुसार, आफताब अमीन पूनावाला ने अपनी ‘लिव-इन पार्टनर’ श्रद्धा वालकर (27) की 18 मई की शाम को कथित तौर पर गला घोंटकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे। आरोपी ने शव के टुकड़ों को दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने आवास पर लगभग तीन सप्ताह तक एक बड़े फ्रिज में रखा और बाद में उन्हें कई दिनों तक विभिन्न हिस्सों में फेंकता रहा था। इतनी बेहरमी से की गई हत्या ने पूरे देश में सनसनी फैला दी थी। आफताब ने मई में इस घटना को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा नवंबर में हुआ। आफताब पूनावाला को 9 दिसंबर को अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया गया था, जिसके बाद उसकी न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: