Trending Nowदेश दुनिया

आम आदमी को झटका, सीएनजी के दाम में बढ़ोतरी, नई दरें आज सुबह से लागू

राजधानी दिल्ली में सीएनजी की कीमतों में इजाफा किया गया है. नई कीमतें 17 दिसंबर यानी आज सुबह से लागू कर दी गई है. इस तरह सीएनजी की कीमत में 95 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है।

आईजीएल के अनुसार 8 अक्टूबर को सीएनजी की कीमतों में 3 रुपये का इजाफा किया गया था. इसके बाद सीएनजी की कीमत 78.61 रुपये किलोग्राम( kilogram) हो गई थी जो पहले 75.61 रुपये किलोग्राम थी।

दो बार इसकी कीमतों में बदला

भारत में उत्पादित गैस की कीमतें सरकार खुद तय करती है. एक साल में दो बार इसकी कीमतों में बदलाव किया जाता है. पहला बदलाव 31 मार्च को किया जाता है जबकि दूसरा बदलाव 30 सितंबर को किया जाता है।

IMG-20250108-WA0013
IMG-20250313-WA0031
IMG-20250108-WA0014
IMG-20250313-WA0030
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: