SHIVRAJ SINGH CHOUHAN : रायपुर पहुंचे शिवराज, भारत-EU डील से लेकर खेती-मनरेगा तक बड़े बयान

Date:

SHIVRAJ SINGH CHOUHAN : Shivraj arrives in Raipur, makes major statements on India-EU deal, agriculture and MNREGA

रायपुर। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को एकदिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे। स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम समेत भाजपा नेताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया। रायपुर से वे डोंगरगढ़ के लिए रवाना हुए। इस दौरान मीडिया से चर्चा में उन्होंने भारत-EU समझौते, कृषि विकास, नए कानूनों और मनरेगा को लेकर कई अहम बातें कहीं।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुआ समझौता देश के लिए बेहद अहम है। इससे व्यापार, निवेश और कृषि सहयोग को नई मजबूती मिलेगी। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की बढ़ती वैश्विक ताकत का उदाहरण बताया और कहा कि वसुधैव कुटुंबकम् की भावना के साथ भारत दुनिया के विकास में भागीदार बन रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत की कृषि विकास दर ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच चुकी है और यह हरित क्रांति के दौर से भी तेज है। उन्होंने बताया कि आज भारत चावल उत्पादन में दुनिया में पहले स्थान पर है, जो किसानों की मेहनत और केंद्र सरकार की नीतियों का नतीजा है।

मिलावटी और घटिया पेस्टीसाइड पर चिंता जताते हुए शिवराज ने कहा कि सरकार नया पेस्टीसाइड एक्ट और नया सीड एक्ट जल्द लाने की तैयारी में है। इन कानूनों को मजबूत बनाने के लिए किसानों और विशेषज्ञों से सुझाव लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत सुधारों की रफ्तार तेज की गई है।

मनरेगा को लेकर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि योजना की कमियों को दूर किया जा रहा है और अब यह ग्रामीण आत्मनिर्भरता का मजबूत आधार बन रही है। सरकार 125 दिन की रोजगार गारंटी दे रही है, जिससे गरीबी मुक्त और स्वावलंबी गांव बनाने का लक्ष्य है।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related