SHARE MARKET NEWS : इस हफ्ते इन कंपनियों के शेयर पर करे इन्वेस्ट, होंगे मालामाल

Date:

SHARE MARKET NEWS: Invest on the shares of these companies this week, you will be rich

नई दिल्ली। शेयर बाजार में कंपनियां लगातार मार्च तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं और इसके साथ ही इन्वेस्टर्स को तुरंत कमाई करने के मौके दे रही है. यह सप्ताह भी इस लिहाज से शेयर बाजार के इन्वेस्टर्स के लिए खास रहने वाला है, क्योंकि कई कंपनियों के शेयर इस दौरान एक्स-डिविडेंड होने वाले हैं. इन्वेस्टर्स सप्ताह के दौरान मौका निकलने से पहले इन शेयरों को अपने पोर्टफोलिया का हिस्सा बनाकर लाभांश से कमाई कर सकते हैं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र –

इस कड़ी में पहला नाम है सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र का. यह कंपनी प्रति शेयर 1.3 रुपये का यानी 13 फीसदी लाभांश देने वाली है. कंपनी ने इस लाभांश के भुगतान के लिए 23 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यह शेयर 23 मई को ही एक्स-डिविडेंड हो जाएगा.

जीई शिपिंग –

ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी यानी जीई शिपिंग ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 9 रुपये प्रति शेयर की दर से चौथे अंतरिम लाभांश का ऐलान किया है. यह स्टॉक 24 मई को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. यही डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट भी है. यह कंपनी 6 जून को या उससे पहले लाभांश का भुगतान कर सकती है.

मणप्पुरम फाइनेंस –

इस फाइनेंस कंपनी के बोर्ड ने 0.75 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है. कंपनी ने 24 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह एक्स-डिविडेंड हो जाएगा.

रोस्सारी बायोटेक –

रोस्सारी बायोटेक के निदेशक मंडल ने 0.50 रुपये प्रति शेयर यानी 25 फीसदी का अंतिम लाभांश देने की सिफारिश की है. कंपनी ने 24 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया है और इसी तारीख को यह एक्स-डिविडेंड हो जाएगा.

केन्नामेटल –

इस कंपनी ने अपने इन्वेस्टर्स को 20 रुपये प्रति शेयर यानी 200 फीसदी की दर से लाभांश देने की घोषणा की है. यह शेयर 25 मई 2023 को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा. कंपनी ने 25 मई को ही रिकॉर्ड डेट तय किया है.

ट्रेंट –

ट्रेंट के बोर्ड ने 2.20 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की दर से लाभांश देने का ऐलान किया है. यह 220 फीसदी का लाभांश बैठता है. कंपनी ने 25 मई को रिकॉर्ड डेट तय किया है. यह शेयर 25 मई को ही एक्स-डिविडेंड हो जाएगा.

कंसाई नेरोलेक –

यह कंपनी 2.70 रुपये प्रति शेयर यानी 270 फीसदी का लाभांश देने वाली है. वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी ने 225 फीसदी यानी 2.25 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश का भुगतान किया था. पिछले वित्त वर्ष के लिए कंपनी ने डिविडेंड के भुगतान की रिकॉर्ड डेट 25 मई फिक्स की है. यह शेयर इसी दिन एक्स-डिविडेंड भी हो जाएगा. इन्वेस्टर्स को 30 जून या उससे पहले भुगतान कर दिया जाएगा.

पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज –

पर्ल ग्लोबल इंडस्ट्रीज के बोर्ड ने 5 रुपये प्रति शेयर की दर से लाभांश देने का ऐलान किया है. यह शेयर 26 मई को एक्स-डिविडेंड होगा. यही इसका रिकॉर्ड डेट भी है. बोर्ड का कहना है कि लाभांश का भुगतान शेयरहोल्डर्स की मंजूरी मिलने के बाद एक महीने के भीतर किया जाएगा.

(अपनी सूझबुझ से करें काम)

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

SUBSCRIPTION PLANS 2026 : JioHotstar ने बदले प्लान, प्रीमियम महंगा

SUBSCRIPTION PLANS 2026 : JioHotstar changes plans, premium becomes...

BILASPUR CONTROVERSY : ASP पर मंथली वसूली का आरोप !

BILASPUR CONTROVERSY : ASP accused of monthly extortion! रायपुर। बिलासपुर...