
बलरामपुर। जिले के शैक्षणिक माहौल को शर्मसार करने वाली दो घटनाएं सामने आई हैं, जिनमें शराब के नशे में स्कूल पहुंचने वाले दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। दोनों मामलों में बच्चों के साथ मारपीट और अनुचित व्यवहार की पुष्टि जांच में होने के बाद डीईओ डीएन मिश्रा ने सख्त कार्रवाई की। पहला मामला: सोनहत प्राइमरी स्कूल का शिक्षक नशे में पहुंचा स्कूल, बच्चों से की मारपीट बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर विकासखंड स्थित प्राइमरी स्कूल सोनहत में पदस्थ शिक्षक छोटेलाल पंडो को नशे में स्कूल आकर बच्चों से मारपीट करने के मामले में सस्पेंड कर दिया गया है।
कैसे हुआ खुलासा?
बच्चों के परिजनों ने डीईओ बलरामपुर और बीईओ वाड्रफनगर से लिखित शिकायत की थी। बीईओ मनीष कुमार ने मौके पर जाकर बच्चों के बयान दर्ज किए। छात्रों और अभिभावकों ने बताया कि शिक्षक अक्सर नशे की हालत में आते हैं और बेवजह मारपीट करते हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर डीईओ डीएन मिश्रा ने शिक्षक को निलंबित कर बीईओ कार्यालय बलरामपुर में अटैच कर दिया है।