SHAHEED SMARAK PROTEST RAIPUR : शहीद स्मारक पर चौपाटी? रायपुर में भड़का विरोध

SHAHEED SMARAK PROTEST RAIPUR : Chowpatty on martyr’s memorial? Protest erupted in Raipur
रायपुर। शहीद स्मारक को चौपाटी बनाने के प्रस्ताव का विरोध तेज हो गया है। पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसजन बुधवार को शहीद स्मारक भवन पहुंचे और आपत्ति दर्ज कराई। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि शहीदों की याद में बने इस ऐतिहासिक स्थल को व्यवसायिक चौपाटी में बदलना शहीदों का अपमान है।
नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि शहीद स्मारक का स्वरूप किसी भी कीमत पर न बदला जाए और यहां सांस्कृतिक व जनहितकारी कार्यक्रम ही आयोजित किए जाएं। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।