Trending Nowशहर एवं राज्य

SHAH MET MATHUR : भाजपा के दो प्रमुख नेताओं की अचानक मुलाकात से सियासी गलियारों में हलचल …

Due to the sudden meeting of two prominent BJP leaders, there is a stir in the political corridors.

डेस्क। भारतीय जनता पार्टी के दो प्रमुख नेताओं की बुधवार को दिल्ली में मुलाकात हुई. बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पार्टी के नेता ओम माथुर से मिलने उनके आवास पर पहुंचे. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक और सामयिक मुद्दों पर लंबी चर्चा हुई. पिछले दिनों ओम माथुर के ऑपरेशन के बाद उनसे मिलने घर पहुंचे अमित शाह ने माथुर की कुशलक्षेम भी जानी.

दरअसल, दोनों नेता गुजरात की राजनीति पर गहरी पकड़ रखते हैं और दोनों इसे नजरिए से देखते हैं. ओम माथुर लंबे समय तक गुजरात बीजेपी के प्रदेश प्रभारी रहे हैं और उनका प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं से अच्छा तालमेल भी रहा है. इसी तालमेल के चलते गुजरात में पार्टी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मजबूत पकड़ बनाई. गुजरात चुनाव से पहले हुई इस मुलाकात को अहम माना जा रहा है.

cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: