SEX RACKET : सेक्स रैकेट का खुलासा, मालिक और आधा दर्जन युवतियां गिरफ्तार

Date:

Sex racket exposed, owner and half a dozen girls arrested

डेस्क। स्पा सेंटर में काफी समय से चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने मालिक और आधा दर्जन युवतियों को गिरफ्तार किया है. ग्राहक बनकर पुलिस ने इस स्पा सेंटर में छापा मारा. मालिक इंद्रा कॉलोनी सोनीपत के हितेश मल्हौत्रा हैं. पुलिस ने स्पा सेंटर को सील कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने स्पा में रखे रजिस्टर, कंप्यूटर व सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी कब्जे में लिया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रशांत विहार स्थित सिटी सेंटर मॉल, सेक्टर-10, रोहिणी नई दिल्ली में सेवन सेंसेस स्पा काफी समय से चल रहा है, जिसमें प्रशांत विहार पुलिस को सेक्स रैकेट चलने की पुख्ता सूचना मिली थी. एसीपी आरती शर्मा की देखरेख में एसएचओ राजीव कुमार वत्स के निर्देशन में पुलिस टीम को आरोपियों को पकडने का जिम्मा सौंपा गया. पुलिस टीम चौथी मंजिल पर पहुंची. हेड कांस्टेबल गोल्डी को सादे कपड़ों में फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा गया. मालिक हितेश से संपर्क किया गया, जो स्पा के रिसेप्शन पर मिला था. हितेश से 15 सौ रुपए में सौदा तय हुआ.

हितेश ने आधा दर्जन युवतियों को फोन कर बुलाया. तभी बाहर खड़े साथियों को हेड कांस्टेबल ने इशारा कर बुला लिया. मौके पर ही मालिक और आधा दर्जन युवतियों को गिरफ्तार कर लिया गया. हितेश युवती को एक हजार रुपए दिया करता था. हितेश काफी समय से इस धंधे में है. पुलिस उसके फोन कॉल डिटेल को भी खंगाल रही है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related