Trending Nowशहर एवं राज्य

CG News : अचानक परीक्षा केंद्र का निरिक्षण करने पहुंचे SDM, 35 स्टूडेंट्स नक़ल करते पकड़ाए

CG News : सारंगढ़ जिला के बरमकेला में ओपन परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को सामूहिक नक़ल करते हुए पकड़ा गया है। जिसके बाद SDM वासु जैन ने केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्रवाई और परीक्षा खारिज करने के निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार SDM जैन बरमकेला के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में संचालित परीक्षा केंद्र का अचानक निरिक्षण करने पहुंचे थे। इस केंद्र में इंग्लिश का पेपर दे रहे 35 छात्र व छात्राओं को उन्होंने रंगे नक़ल करते पकड़ा।

केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्रवाई

CG News : इस पर केंद्राध्यक्ष से जब स्पष्टी कारण मांगा गया तो वे जवाब नहीं दे सके। एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि निरीक्षण के दौरान 35 ऐसे नकल मेरे द्वारा (एसडीएम) बच्चों से प्राप्त किए गए जिसकी सभी पर्चियों में एक समान उत्तर लिखे हुए थे। इसके साथ एक हेडफोन भी बरामद किया गया है, जिसका उपयोग नकल में किए जाने का संदेह है। जैन के अनुसार इस सामूहिक नकल प्रकरण में केंद्राध्यक्ष के भी शामिल होने की संभावना को देखते हुए उन्होंने केंद्राध्यक्ष एवं पर्यवेक्षक के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने तथा परीक्षा को निरस्त किए जाने की अनुशंसा की है। सारंगढ़ के नए जिला बनने के बाद इस तरह के सामूहिक नकल का यह पहला मामला है।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: