Trending Nowशहर एवं राज्य

CG EXAM BREAKING : स्कूल शिक्षा विभाग का बड़ा आदेश, 5वीं-8वीं परीक्षा के नियम बदले, 2 लाख छात्रों के भविष्य पर असर!

CG EXAM BREAKING: Big order of School Education Department, rules of 5th-8th exams changed, impact on the future of 2 lakh students!

बिलासपुर। CG EXAM BREAKING स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव आरपी वर्मा ने बिलासपुर हाई कोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए पांचवीं और आठवीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षा को लेकर महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

CG EXAM BREAKING जारी पत्र में कहा गया है कि अशासकीय विद्यालय प्रबंधन समिति और पालक संघ ने पांचवीं व आठवीं की केंद्रीकृत परीक्षा के आदेश को चुनौती देते हुए बिलासपुर हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोर्ट ने अपने आदेश में स्पष्ट किया कि जो अशासकीय विद्यालय सत्र 2024-25 की कक्षा 5वीं एवं 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा में शामिल नहीं होना चाहते हैं, उन्हें इस सत्र छूट दी जाएगी।

CG EXAM BREAKING जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि किसी भी अशासकीय विद्यालय को इस परीक्षा में शामिल होने के लिए बाध्य न किया जाए। वहीं, जो स्कूल परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें अनुमति दी जाएगी।

प्राइवेट स्कूलों की पोल खुली!

CG EXAM BREAKING छत्तीसगढ़ में करीब 1300 प्राइवेट स्कूल मालिकों ने सीजी बोर्ड की संबद्धता लेकर सीबीएसई पैटर्न से पढ़ाई कराई। बिना जानकारी और अनुमति के पालकों से झूठ बोलकर बच्चों के एडमिशन किए गए और मोटी फीस वसूली गई।

स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देश पर इस वर्ष से 5वीं और 8वीं की केंद्रीकृत परीक्षा आयोजित करने के आदेश के बाद यह फर्जीवाड़ा सामने आया।

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: