CG SATNAMI SOCIETY PROTEST : कथावाचक के बयान से बवाल, सतनामी समाज का थाने घेराव, आशुतोष चैतन्य पर FIR ….

Date:

CG SATNAMI SOCIETY PROTEST : Storyteller’s statement creates ruckus, Satnami community surrounds police station, FIR against Ashutosh Chaitanya….

बिलासपुर, 13 नवंबर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज द्वारा सतनामी समाज पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सतनामी समाज में जबरदस्त आक्रोश फैल गया।

वायरल वीडियो में कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज कहते नजर आ रहे हैं “जो पहले सनातनी थे, वे अब सतनामी हो गए हैं। वे सतनामी होकर गायों को काट रहे हैं। यह सब आपकी आंखों के सामने हो रहा है और आपको फर्क नहीं पड़ता।” इस बयान को लेकर समाज के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।

वीडियो वायरल होते ही सतनामी समाज के सैकड़ों लोग बुधवार को तखतपुर थाने पहुंचे और घेराव कर कथावाचक की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन के दौरान समाज के लोगों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि व्यासपीठ से इस तरह की टिप्पणी धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने वाली है। उन्होंने चेतावनी दी कि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।

पुलिस ने की कार्रवाई, कार्यक्रम स्थल पर बढ़ाई सुरक्षा

बढ़ते विवाद को देखते हुए पुलिस ने कथावाचक आशुतोष चैतन्य महाराज के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। वहीं तखतपुर के टिकरीपारा स्थित कथा स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

महाराज ने जताया खेद

विवाद बढ़ने के बाद आशुतोष चैतन्य महाराज ने एक वीडियो जारी कर अपने बयान पर खेद जताया और कहा कि उनका उद्देश्य किसी समाज की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था।

फिलहाल तखतपुर में माहौल शांत बताया जा रहा है, लेकिन समाज के लोग कथावाचक की गिरफ्तारी की मांग पर अडिग हैं।

 

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

लाल किला ब्लास्ट के बाद Air India की इस फ्लाइट में बम की धमकी, मचा हड़कंप

नई दिल्ली: गुरुवार को टोरंटो से दिल्ली आ रही...

रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम...