CG CRIME : शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथों पकड़ा, फिर जो हुआ …

CG CRIME : Villagers caught a young man red-handed while he was visiting his married girlfriend, and then what happened…
सरगुजा। जिले के एक गांव में आधी रात को हड़कंप मच गया, जब शादीशुदा प्रेमिका से मिलने आए एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। गुस्साए परिजन और गांववालों ने युवक की जमकर पिटाई की, जबकि प्रेमिका के हाथ-पांव बांध दिए गए।
घटना का खुलासा
सूत्रों के मुताबिक, प्रेमी-प्रेमिका शादी से पहले ही एक-दूसरे के करीब थे। दोनों की शादी अलग-अलग जगह हो चुकी थी, बावजूद इसके उनका प्रेम प्रसंग जारी रहा। घटना वाली रात प्रेमी चोरी-छिपे प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा, लेकिन घरवालों को भनक लग गई और दोनों को पकड़ लिया गया।
पिटाई और अपमान
गुस्साए परिजनों ने प्रेमी को बंधक बनाकर पीटा। प्रेमिका के हाथ-पांव बांधकर उसे अपमानित किया गया।
पंचायत का चौंकाने वाला फैसला
घटना के बाद गांव में बुलाई गई सामाजिक बैठक में ग्रामीणों ने शादीशुदा प्रेमिका को उसी प्रेमी के हवाले कर दिया, जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया।
पुलिस की स्थिति
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, दोनों पक्षों ने थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई, इसलिए अभी तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है।