मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र हुए शामिल

Date:

रायपुर- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस के अंतर्गत संचालित केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया के द्वारा कार्यक्रम की शुरूवात किया गया। इस शुभ दिन के अवसर पर पूजा कार्यक्रम के बाद विभिन्न विभागों के शिक्षकों द्वारा स्वरचित पुस्तकों का विमोचन किया गया।

मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस विभागाध्यक्ष डाॅ. कल्पना चंद्राकर ने बताया कि केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना करने की परंपरा रही है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मां सरस्वती की विशेष पूजा-अर्चना की गई।

इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापकों सहित पुस्तकालय समिति के अध्यक्ष डाॅ. प्रशांत मुंडेजा, मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस के सहायक प्राध्यापक डाॅ. प्रमोद कुमार, डाॅ. साहित्यांजलि चंद्र, संजय शाहजीत, लुकेश मिर्चे, ओमलता साहू, सहायक गं्रथपाल शशिकांत कोसरे एवं विश्वविद्यालय के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मैट्स यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति श्री गजराज पगारिया, महानिदेशक श्री प्रियेश पगारिया, कुलपति प्रो.(डाॅ.) के. पी. यादव, उपकुलपति डाॅ. दीपिका ढ़ांढ़, कुलसचिव श्री गोकुलानंदा पंडा ने बसंत पंचमी की शुभकामनाएं देते हुए इस आयोजन को सराहनीय प्रयास बताया।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related