SANJAY JADAVANI PRESIDENT : महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी विकास संघ चुनाव, संजय जादवानी फिर बने अध्यक्ष, व्यापारी हितों को आगे बढ़ाने का संकल्प

SANJAY JADAVANI PRESIDENT : Mahatma Gandhi Marg Traders Development Association election, Sanjay Jadwani again became president, vowed to advance traders interests
रायपुर। महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी विकास संघ की आमसभा में आगामी सत्र 2025-28 के लिए अध्यक्ष पद के चुनाव संपन्न हुए, जिसमें संजय जादवानी सर्वसम्मति से पुनः अध्यक्ष चुने गए। जवाहर नगर स्थित श्री अग्रसेन भवन में आयोजित सभा में कोषाध्यक्ष अशोक छाबड़ा ने आय-व्यय का विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सदन ने सर्वसम्मति से पारित किया।
अध्यक्ष पद के लिए निर्धारित समय तक कोई अन्य नामांकन नहीं आने पर चुनाव अधिकारी विक्रम सिंह देव और घनश्याम पोद्दार ने सदन में प्रस्ताव आमंत्रित किए। जैन विकास सिपानी द्वारा संजय जादवानी का नाम प्रस्तावित किए जाने पर उपस्थित सभी व्यापारियों ने करतल ध्वनि से अनुमोदन किया।
पिछले कार्यकाल में जादवानी ने यातायात व्यवस्था, पुलिस गश्त बढ़ाने, अवैध पार्किंग हटाने, सफाई, लाइटिंग व्यवस्था, दीपावली-होली मिलन जैसे आयोजनों और व्यापारिक हितों की गतिविधियों में उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने माना कि कुछ योजनाएं अधूरी रह गईं और उन्होंने नई कार्यकारिणी से उन पर काम जारी रखने का निवेदन किया।
इंदिरा गांधी वार्ड क्रमांक 25 के नवनिर्वाचित पार्षद अवतार बागल ने भी सभा में शिरकत की और नव निर्वाचित अध्यक्ष को बधाई दी। उन्होंने क्षेत्र के विकास में सहयोग का आश्वासन दिया।
सभा का समापन नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजय जादवानी के धन्यवाद ज्ञापन और आगामी सत्र में और अधिक प्रभावी कार्यों के संकल्प के साथ हुआ। सभा के बाद तिलक-होली के आयोजन में व्यापारियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर संरक्षक सुरिंदर सिंह, महेंद्र तलरेजा, मन्नू वाधवानी, महेश प्रसाद राय, सहसचिव परेश पारेख सहित बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।