Sand Spring : क्या कभी देखा है रेत का झरना, यह विदेशी सैलानियों की पहली पसंद, जानियें क्यों बहते है रेत के झरने ?
Have you ever seen a sand spring, it is the first choice of foreign tourists, know why sand springs flow?
डेस्क। रेतीले धोरों से भरा राजस्थान अपनी अनूठेपन के लिए जाना जाता है। चाहे यहां का मौसम हो, चाहे खानपान हो या चाहे वेशभूषा। प्रकृति ने राजस्थान को कुछ ऐसे करिश्मों ने नवाजा है जो और कहीं देखने या सुनने को नहीं मिलते हैं।
ये ही वजह है कि राजस्थान विदेश सैलानियों की पहली पसंद है। दुनियाभर से आए सैलानी करीब 50 डिग्री तापमान में भी यहां आते हैं और प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेते हैं। अब आप सोच रहे होगें की रेत में ऐसी क्या सुंदरता ? लेकिन जब ये ही रेत, झरने की तरह बहने लगे तो…
जब गर्मी अपने चरम पर होती है तो राजस्थान के बाड़मेर में रेत के झरने बहने लगते हैं, जिनकों देखने दूर दूर से देसी-विदेशी सैलानी यहां आते हैं। इस बार ये रेत के झरने थोड़ा पहले यानि की अप्रैल में ही बहने लगे हैं क्योंकि तापमान भी तेजी से बढ़ा है। रेत के ये झरने जून तक बहते रहेगें ऐसी उम्मीद है और तब तक भारी संख्या में सैलानी यहां आते रहेंगे और इस प्राकृतिक सौन्दर्य का आनंद लेते रहेंगे।
क्यों बहते है रेत के झरने –
दरअसल गर्मी के दिनों में चलने वाली तेज हवा जो करीब 30 से 40 किमी की रफ्तार से बहती है। रेत के धोरों के साथ मिट्टी को भी खिसका लेती है और ये ही झरने के रुप में दिखायी देती है। जिससे तेज गर्मी और लू के बीच मखमली रेत का झरना देखते ही बनता है।