Trending Nowशहर एवं राज्य

SAD NEWS : नहीं रहे दिग्गज क्रिकेटर, आईपीएल के बीच आई बुरी खबर ..

SAD NEWS: Veteran cricketer is no more, bad news came in the midst of IPL ..

नेशनल डेस्क. भारत में IPL 2023 की धूम है. इस टूर्नामेंट में विश्वभर के दिग्गज खिलाडी हिस्सा ले रहे है. इन सबके बीच बड़ी खबर आई है जिससे क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व टेस्ट क्रिकेटर और हॉकी ओलंपियन ब्रायन बूथ का निधन हो गया है।

वह 89 वर्ष के थे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शनिवार को यह जानकारी दी। बूथ ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 29 टेस्ट मैच खेले जिनमें से दो मैचों में वह कप्तान भी रहे। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में पांच शतक लगाए। वह 1960 के दशक के शुरुआती वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण सदस्य थे।

ऐसा रहा करियर –

बूथ का जन्म 19 अक्टूबर, 1933 को बाथर्स्ट में हुआ था। हालांकि, बूथ ने खुद के लिए सिडनी में राह तलाशी। उनका सेंट जॉर्ज क्लब से शुरू से खास लगाव रहा। मध्यक्रम के बल्लेबाज बूथ ने 1961 में इंग्लैंड के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने आखिरी मैच 1966 में खेला। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 5 सेंचुरी और 10 फिफ्टी जड़ी।

उन्होंने टेस्ट में 42.21 की औसत से 1773 रन बनाए। उनका हाईएस्ट स्कोर 169 रहा। वहीं, बूथ के फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो उन्होंने 183 मैचों में 45.42 के औसत से 11265 रन जुटाए। उन्होंने 26 शतक और 60 अर्धशतक जमाए। उनका इस दौरान सर्वोच्च स्कोर नाबाद 214 रहा। उन्होंने केवल एक लिस्ट-ए मुकाबला खेला, जिसमें नाबाद 79 रन की पारी खेली।

Share This: