CG BREAKING : सर्व आदिवासी समाज का बड़ा निर्णय, 50 सीटों में चुनाव लड़ने का ऐलान

CG BREAKING: Sarva Adivasi Samaj’s big decision, announced to contest elections in 50 seats
बिलासपुर. सर्व आदिवासी समाज का बड़ा निर्णय लेते हुए 50 सीटों में चुनाव लड़ने का ऐलान किया हैं। अनुसूचित जनजाति आरक्षित 29 सीटों के अलावा सामान्य सीटों पर भी फोकस होगा। आदिवासी समाज के नेताओं ने पूरी ताकत के साथ 2023 विधानसभा सीटों में उतरने की बात कही हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री व सर्वादिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष अरविंद नेताम ने ऐलान करते हुए कहा कि, आदिवासी समाज को वोट बैंक की तरह उपयोग किया जा रहा, समाज के लोगों के हित मे पार्टियां काम नहीं कर रही हैं। संभाग स्तरीय बैठक में प्रत्याशी चयन को लेकर रायशुमारी की जा रही हैं।
बिलापसुर पहुंचे सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम और अन्य नेता आज सरकंडा क्षेत्र के गोड़वाना भवन में समाज के लोगों के साथ बैठक कर रणनीति तैयार करेंगे। पूर्व केंद्रीय मंत्री, प्रदेश अध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज ने बताया कि चुनाव में उनका फोकस आदिवासी हित के लिए होगा। इसके साथ ही उन्होंने ये एलान किया कि गैर आदिवासी समाज या फिर सामान्य वर्ग समाज भी उनके साथ चुनाव में खड़े हो सकता हैं।
