एस जयशंकर ने पहली बार अफगानी विदेश मंत्री से की बात, कहा – उन्होंने की पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा

Date:

नई दिल्ली। भारत-पाक सीजफायर के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मावलवी आमिर खान मुत्ताकी के साथ बातचीत की। बातचीत में उन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करने के लिए मुत्ताकी की सराहना की, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की मौत हो गई थी।

जयशंकर ने हाल ही में पाकिस्तान की तरफ से अफगान क्षेत्र पर मिसाइल हमले करने के आरोपों और भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास पैदा करने वाली खबरों पर भी बात की।

विदेश मंत्री ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

जयशंकर ने इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट में बताया है कि अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री मुत्तकी से आज काफी अच्छी बात हुई है।

जयशंकर ने आगे कहा,

उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की है जिसकी हम तारीफ करते हैं। हाल ही में भारत और अफगानिस्तान के बीच अविश्वास फैलाने की पाकिस्तान की कोशिशों को जिस तरह से उन्होंने खारिज किया है, उसका भी स्वागत करते है।

अफगान के साथ दोस्ती पर चर्चा

जयशंकर ने आगे, अफगान के लोगों के साथ हमारी पारंपरिक दोस्ती और उनकी विकास संबंधी ज़रूरतों के लिए निरंतर समर्थन को रेखांकित किया। सहयोग को आगे बढ़ाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की।।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related