Trending Nowशहर एवं राज्य

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पहुंचे,संघ पदाधिकारियों ने किया स्वागत

रायपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार शाम को हावड़ा मेल से रायपुर पहुंचे। भागवत का संघ पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया। इसके बाद वे सीधे मानस भवन के लिए रवाना हो गए। संघ के केंद्रीय पदाधिकारी रायपुर पहुंचे हैं। बुधवार से संघ के केंद्रीय पदाधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें मोहन भागवत शामिल होंगे।
मालूम हो कि मोहन भागवत राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की 10 से 12 सितंबर तक प्रस्तावित अखिल भारतीय समन्वयक समिति की बैठक में शामिल होंगे। समिति की बैठक राजधानी के एयरपोर्ट से लगे जैनम भवन में होगी। बैठक का ढंग इस बार अलग ही होगा। दरअसल, इसमें सहभागी बनने के लिए जो भी संगठन के नेता या पदाधिकारी आएंगे वह एक बार भवन के भीतर घुसेंगे तो तीन दिन बाद ही बाहर आएंगे। जैनम भवन में सारी व्यवस्था खुद संघ के स्वयं सेवक ही संभाल रहे हैं। चाय, नाश्ते से लेकर खाना बनाने और साफ-सफाई तक की व्यवस्था स्वयं सेवक ही संभालेंगे। ये भी तीन दिनों तक अंदर ही रहेंगे। बैठक में संघ से प्रेरित और अनुषांगिक संगठन के क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी शामिल होंगे। संघ की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि किसी भी राजनीतिक चर्चा नहीं होगी।

Share This: