रायपुर में 6 साल बाद रोटरी डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” का आयोजन — देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन होंगे शामिल

Date:

रायपुर। रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3261 की बहुप्रतीक्षित डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “संगम मित्रों का” इस वर्ष 20-21 दिसंबर को रायपुर के ओमया गार्डन में आयोजित होने जा रही है। यह आयोजन 6 वर्ष बाद रायपुर में होने जा रहा है, जिसमें देशभर से 1000 से अधिक रोटेरियन, प्रमुख उद्योगपति, डॉक्टर, इंजीनियर, सीए, शिक्षक, शासकीय अधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटे अमित जायसवाल ने अपनी पत्नी एवं प्रथम महिला रोटे पल्लवी जायसवाल, डिस्ट्रिक्ट मीडिया चेयरमैन रोटे नितिन जैन और सह-अध्यक्ष रोटे पंकज माहेश्वरी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि कार्यक्रम में देश की कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत करेंगी। इनमें केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्यसभा सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, पूर्व प्रांतपाल एवं राज्यसभा सांसद रोटे विवेक कृष्ण तन्खा, प्रसिद्ध मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा और बॉलीवुड एंकर मेघा शर्मा शामिल हैं।

कॉन्फ्रेंस में इंडियन आइडल डांस ट्रूप, प्रसिद्ध बॉलीवुड गायकों और हास्य कलाकारों द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी। दो दिवसीय यह आयोजन रोटेरियन्स के बीच आपसी मेलजोल, व्यावसायिक गठबंधन और समाज के प्रति रोटरी की सेवा भावना को और मजबूत करने का अवसर प्रदान करेगा।

इस आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए ‘टीम अमित’ के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी रोटे सोमनाथ अग्रवाल, कॉन्फ्रेंस चेयरमैन रोटे सलज अग्रवाल, आयोजक क्लब रोटरी क्लब ऑफ धमतरी के अध्यक्ष रोटे मनीष मित्तल सहित पूरी आयोजन समिति कार्यरत है।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related