
रायपुर। भारतीय जनता पार्टी वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल , जिला अध्यक्ष जयंती पटेल , सहप्रभारी डॉ अजय राव , पूर्व विधायक विमल चोपड़ा , सुभाष तिवारी वर्धमान सुराना एवं अन्य ने वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में आगामी 15 मार्च को होने वाले प्रदेश व्यापी विधानसभा घेराव के पोस्टर का विमोचन किया। गौरतलब हो कि भाजपा ने मोर आवास मोर अधिकार की मांगों को लेकर पूर्व में विधानसभा वार विभिन्न आंदोलन किए जिसमे विधायक निवास घेराव प्रमुखता से किया गया। आगामी 15 मार्च को आयोजित विधानसभा घेराव कार्यक्रम के संदर्भ में शुक्रवार को जिला कार्यालय एकात्म परिसर में जिला एवं मंडल पदाधिकारियो की बैठक आहूत की गई। इस दौरान पोस्टर का विमोचन भी किया गया। विधानसभा घेराव को लेलर भाजपा आक्रामक मोड में है। प्रदेश भर में घेराव के पोस्टर वॉल राइटिंग कर जन समर्थन के साथ इस कार्यक्रम को विकराल तौर पर करने जा रही है।
बृजमोहन अग्रवाल ने पोस्टर विमोचन करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों के आवास छीना है। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से सवाल करते हुए कहा कि क्या किसी योजना में सिर्फ प्रधानमंत्री शब्द है इसीलिए प्रदेश की आम गरीब जनता से उसका सपना छीना जा रहा है। उसे इतनी महती योजना से वंचित रखा जा रहा है। सत्ता की लोलुपता एवं राजनीतिक दुराग्रह प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर इस कदर हावी है कि अब यह सरकार प्रदेश की आम जनता से इसका बदला ले रही है। पर भुपेश सरकार ये बर्फ गांठ बांध लें जो जनता सर पर बैठाना जानती है वह उतारने में समय नही लगाती। 2023 में इसके परिणाम दिखेंगे हम वादा करते हैं कि 2018 तक जिस तरह हमारा प्रदेश प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलवाने में अग्रणी था, आगामी चुनावों के बाद भाजपा सरकार बनते ही गरीबो के सर पर उसके अपने आशियाने का सपना पूरा करने का कार्य किया जाएगा।
भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल ने बैठक में कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के वंचित हितग्रहियों को उनका हित दिलवाना हमारी प्राथमिकता में है। इसलिए हम अब विधानसभा घेराव का महा आंदोलन करने जा रहे हैं। इसमें प्रदेश भर के भाजपा कार्यकर्ता एवं सुदूर क्षेत्रो से वंचितों का समूह शामिल होगा। हमने मोर आवास-मोर अधिकार रोक के रखे है भूपेश सरकार का पोस्टर और 8955113113 टोल फ्री नंबर भी जारी किया। इस नंबर के माध्यम से प्रदेश के आवासहीन आंदोलन से सीधे जुड़ सकते हैं।
जिला भाजपा कार्यलय में पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में विशेष रूप से विधायक बृजमोहन अग्रवाल , सहप्रभरी डॉ अजय राव, जयंती पटेल, प्रफुल्ल विश्वकर्मा सुभाष तिवारी सत्यम दुआ श्यामा चक्रवर्ती ललित जयसिंघानी आशु चंद्रवंशी अकबर अली हरीश ठाकुर अमित महेश्वरी खेम सेन रमेश मिर्घनी, राजीव मिश्रा सूची दुबे प्रीतम सिंह ठाकुर अर्चना शुक्ला भूपेन ठाकुर गोरेलाल नायक मुकेश पंजवानी श्रीनिवास राव रविंद्र ठाकुर सहित अन्य जिला एवं मंडल पदाधिकारी
मौजूद रहें।