रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, विराट कोहली को भी किया पीछे, किया ये काम

Date:

लखनऊ: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है. लखनऊ में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टी-20 मुकाबले में रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. भारतीय कप्तान ने न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल और भारत के विराट कोहली को इस मामले में पछाड़ दिया है. इस मैच से पहले रोहित शर्मा को इस कीर्तिमान को हासिल करने के लिए 37 रनों की जरूरत थी, पहले टी-20 में जैसे ही उन्होंने 37वां रन लिया वैसे ही वह सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए.हैं: तरुण मजूमदार पहले टी-20 की लाइव कवरेज के लिए क्लिक करें टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन • रोहित शर्मा- 123 मैच, 3307 रन • मार्टिन गुप्टिल- 112 मैच, 3299 रन • विराट कोहली- 97 मैच, 3296 रन रोहित शर्मा का टी-20 करियर • 123 मैच, 3307 रन, औसत 33.07 • शतक 4, अर्धशतक 26, छक्के 155 आपको बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस टी-20 सीरीज़ में नहीं खेल रहे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के पास रिकॉर्ड को तोड़ने और रनों के मामले में बढ़त बनाने का मौका था. रोहित ने इसका पूरा फायदा उठाया और तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के पहले मुकाबले में ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.भारत-श्रीलंका के बीच सबसे ज्यादा छक्के सिर्फ टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन ही नहीं बल्कि रोहित शर्मा ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है. भारत और श्रीलंका के बीच हुए सभी टी-20 मुकाबलों में रोहित शर्मा अब सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले प्लेयर बन गए हैं. रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 15 टी-20 छक्के मारे हैं. भारत-श्रीलंका के बीच सबसे ज्यादा छक्के (टी-20) • रोहित शर्मा- 15 छक्के • कुशल परेरा- 14 छक्के • शिखर धवन- 12 छक्के

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG FIRE NEWS: फल गोदाम में  लगी आग, लाखों का सामान जलाकर खाक 

CG FIRE NEWS: बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के बृहस्पति बाजार...