- 11 लोग घायल हो गए, पुलिस ने यह जानकारी दी
नागौर : राजस्थान में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ हैै। इस हादसे में 5 लोगों की मौत की खबर है। जानकारी के अनुसार राजस्थान में यह हादसा नागौर जिले में गुरुवार रात हुआ है। हादसे में ट्रक और जीप की के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे जीप में सवार दो महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सीकर जिले के थे जीप में सवार यात्री
जायल सर्किल अधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया कि हादसा बुरडी क्षेत्र में उस समय हुआ सभी लोग जैसलमेर से रामदेवरा मंदिर की यात्रा के बाद सीकर जिले के रींगस लौट रहे थे। सभी रींगस के अब्बास गांव के निवासी थे। उन्होंने बताया कि हादसे में घायल लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दो महिलाओं, दो पुरुषों और एक बच्चे को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान फूलचंद, रोहिताश, कौशल्या, रूकमा और नाबालिग बच्चे हेमराज के रूप में की गई है। सभी घायलों को नागौर के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
गौरतलब है कि पिछले दिनों राजस्थान के ही पाली जिले में भी बड़ा सड़क हादसा हुआ था। इस घटना में सभी मृतक बाबा रामदेव मेले मे दर्शन करने जा रहे थे। इस बीच बेकाबू ट्रेलर ने श्रद्धालुओं को कुचल दिया था। सभी श्रद्धालु सड़क पर लगे भंडारे की ओर जा रहे थे तभी पीछे से आ रहा बेकाबू ट्रेलर उनपर चढ़ गया। इस हादसे में 5 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। चार श्रद्धालुओं को घायल अवस्था में पाली के बांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
भंडारे की ओर जा रहे थे श्रद्धालु
रोहट थाना पुलिस ने बताया कि रोहट की दलपत गढ़ पुलिया के बीच रामदेवरा पर छात्रों के लिए भंडारा लगा हुआ था। इस दौरान भीलवाड़ा के रहने वाला एक ग्रुप पैदल सड़क किनारे रामदेवरा की तरफ जा रहे था। तभी तेज रफ्तार से आ रहे बेकाबू ट्रेलर ने 9 श्रद्धालुओं को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें 5 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। जब यह हादसा हुआ तो मौके पर चीख.पुकार के साथ भगदड़ मच गई। जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती करायाए हालांकि बेकाबू ट्रेलर का चालक मौके से फरार हो गया।बेकाबू ट्रेलर जब श्रद्धालुओं चढ़ा तो घायल श्रद्धालु चीखने चिल्लाने लगे। पुलिस और आसपास के लोग भी तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल की ओर रवाना किया। हालांकि लोगों ने ट्रेलर चालक को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह भीड़ के बीच में से निकल कर फरार हो गया।