मार्केट में इमारत गिरी, 3 लोगों की मौत, मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका
दिल्ली : दिल्ली के आजाद मार्केट में बड़ा हादसा हुआ है। यहां एक बिल्डिंग के गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही बिल्डिंग के मलबे में 7 लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना शुक्रवार सुबह की है। दिल्ली के आजाद मार्केट में शीश महल में निर्माणाधीन यह बिल्डिंग सुबह भरभराकर गिर गई। जिसमें दबकर 3 लोगों की मौत हो गई और 7 लोग इसी मलबे में फंस गए। मौके पर रहत और बचाव कार्य के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौजूद हैं।