![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2022/09/trjd-750x450.jpg)
पटना : बिहार के सासाराम जिले में रविवार को आरजेडी नेता विजेंद्र यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जानकारी के मुताबिक आरजेडी नेता लालू यादव और तेजस्वी के करीबी थे. करगहर के प्रमुख भी रह चुके थे. मौजूदा समय में पैक्स (प्राइमरी एग्रीकल्चरल क्रेडिट सोसाइटी) अध्यक्ष थे. करगहर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मारी. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के कारण उन्हें मौत के घाट उतार दिया गया.
मालूम हो कि बिहार में महागठबंधन सरकार के बनने के बाद से ही बीजेपी राज्य में अपराधियों के बेखौफ होने को लेकर सरकार को लगातार घेर रही है. पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा था कि महागठबंधन की सरकार बनते ही बिहार में अपराधियों ने तांडव मचाना शुरू कर किया है. हाल ही में एक फौजी की हत्या कर दी गई, एक बेटी को गाली मार दी गई. यह क्या हो रहा है बिहार में? लाठी में तेल पिलाने वालों की सरकार आ गई है इसलिए अपराधियों के हौसले बुलंद हो गए हैं.