Home अन्य समाचार खुलासा: 12 हजार लोगों ने सिर्फ ट्रेन हादसे में गवाईं जान, जानिए...

खुलासा: 12 हजार लोगों ने सिर्फ ट्रेन हादसे में गवाईं जान, जानिए किस राज्य में हुईं सबसे ज्यादा मौत?

0

मुंबई। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की रिपोर्ट में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. 2020 में देश भर में 13 हजार से ज्यादा रेल दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ट्रेन हादसे हुए हैं

देशभर में इन हादसों में करीब 12 हजार लोगों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल ट्रेन हादसों में प्रतिदिन मरने वालों की संख्या 32 थी। हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 8400 लोगों (करीब 70 प्रतिशत) की मौत ट्रेन से गिरने या फिर रेलवे ट्रैक पार करते समय हुई।एनसीआरबी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा ट्रेन हादसे के बाद दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश का स्थान है। महाराष्ट्र में जहां रेल हादसों में 1922 लोगों की मौत हुई है, तो वहीं उत्तर प्रदेश में 1558 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा रेलवे क्रासिंग पर हुए हादसों में उत्तर प्रदेश के पास शर्मनाक रिकॉर्ड है। केंद्र की रिपोर्ट के मुताबिक रेलवे क्रासिंग में हुई भिडंत में उत्तर प्रदेश टॉप पर है। वहीं दूसरा नंबर बिहार तो तीसरे स्थान पर मध्य प्रदेश है।

2019 के मुकाबले सुधरी स्थिति
2020 में सामने आए आंकड़ों में रेल दुर्घटनाओं की स्थिति कुछ सुधरी हुई दिख रही है। आंकड़ों के मुताबिक, 2019 में जहां 27,987 रेल दुर्घटनाएं हुई थीं, तो 2020 में 13,018 हादसे हुए। 2020 में हुए हादसों में 9117 हादसे ऐसे हैं, जिसमें या तो यात्री की ट्रेन से गिर गया या फिर वह क्रॉसिंग या अन्य जगहों पर ट्रेन के सामने आ गया। इस तरह के हादसों में देशभर में 8400 लोगों की मौत हुई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version