Home अन्य समाचार BIG BREAKING : सौम्या चौरसिया पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप,...

BIG BREAKING : सौम्या चौरसिया पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप, EOW ने दाखिल किया 8 हजार पन्नों का चालान

0

BIG BREAKING : रायपुर. आय से अधिक संपत्ति मामले में सौम्या चौरसिया के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने विशेष कोर्ट में लगभग 8 हजार पन्नों का चालान पेश किया है. सौम्या पर 50 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप लगाया गया है. EOW ने इसे अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्रोपोर्स्टिनेट एसेट्स केस बताया है. चालान में सौम्या चौरसिया पर 45 बेनामी संपत्तियों में निवेश का खुलासा हुआ है. कुल वैध आय सिर्फ 2.51 करोड़ और अवैध कमाई करीब 50 करोड़ बताया गया है. चालान में यह भी बताया गया है कि 2019 से 2022 के बीच सबसे ज्यादा अवैध निवेश किया गया है.

बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया 450 करोड़ के कोल लेवी मनी लांड्रिंग मामले में पहले ईडी और फिर ईओडब्ल्यू ने गिरफ्तार किया था. करीब दो साल तक जेल में रहने के बाद सौम्या चौरसिया तीन माह पहले ही जमानत पर रिहा हुईं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सौम्या चौरसिया छत्तीसगढ़ से बाहर बैंगलुरु में रह रही हैं और वहीं से पेशियों में आ रही है.

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version