Mumbai Fire News: मुंबई। नवी मुंबई में बीती रात एक बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। देर रात लगी इस आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना में चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दस लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस और दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
*🔗 अभी क्लिक करें और जुड़े रहें!