अन्य समाचार

सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी को मिली इस बोर्ड के अध्यक्ष की जिम्मेदारी, आदेश जारी

रायपुर। सेवानिवृत्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख छत्तीसगढ़ राकेश चतुर्वेदी  को छत्तीसगढ़ राज्य जैव विविधता बोर्ड के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। छत्तीसगढ़ शासन वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग मंत्रालय ने इसका आदेश जारी कर दिया है। यह नियुक्ति आगामी 3 वर्ष की अवधि के लिए किया गया है.

1985 बैच के IFS अफसर राकेश चतुर्वेदी 30 सितंबर को पीसीसीएफ पद से रिटायर्ड हुए थे. उनके बाद IFS संजय शुक्ला को यह जिम्मेदारी दी गई है. संजय शुक्ला राज्य लघु वनोपज (व्यापार एवं विकास) सहकारी संघ मर्यादित के MD भी हैं. उन्हें उनके वर्तमान कार्यों के अलावा यह अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: