chhattisagrhTrending Now

बैंक ऑफ बड़ोदा बैंक के रिटायर्ड कर्मी के साथ ठगी, ऐप डाउनलोड कराकर ले गए 1 करोड़ 18 लाख

भिलाई। रिटायर्ड बीएसपी अफसर के बाद इस बार बैंक ऑफ बड़ोदा बैंक के रिटायर्ड कर्मी को झांसे में लेकर शेयर ट्रेडिंग के लिए अपोलो ग्लोबल मैनेजमेंट ट्रेडिंग ऐप डाउनलोड कराकर 15 बार में 1 करोड़ 58 लाख रुपए की ठगी कर ली. रिपोर्ट पर भिलाईनगर पुलिस ने मामले में धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना कर रही है. भिलाईनगर पुलिस ने बताया कि आमदी नगर हुडको सेक्टर निवासी सुरेश चिदंबरम (60 वर्ष) बैंक ऑफ बड़ोदा से रिटायर्ड  हैं. दो महीने पहले 25 मार्च को उनके वाट्सएप एक अनजान नंबर से लिंक आया, जिसे ओपन करने पर उनका नंबर एक वाट्सप ग्रुप में जुड़ गया. उस ग्रुप के माध्यम से उनकी पहचान बावा सिंह नाम के व्यक्ति से हुई. बावा सिंह ने उन्हें एप के माध्यम से आनलाइन ट्रेडिंग स्कूल ज्वाइन करने के लिए कहा, जहां जॉन पीटर हस्मन नाम के दूसरे व्यक्ति ने शेयर मार्केट से संबंधित जानकारी दी. साथ ही खुद को सेबी से रजिस्टर्ड बताया.

प्रार्थी को ऐप में उनका प्रॉफिट कुल 7 करोड़ 7 लाख रुपए जमा दिखाया. जब उसने उस रकम में से कुछ पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहे तो पैसा नहीं निकला. इस पर उन्होंने बावा सिंह और एप के कस्टमर सर्विस डिपार्टमेंट से संपर्क किया. उनके द्वारा 79 लाख 68 हजार रुपए जमा करने की कही गई. इसके अलावा उन्होंने पैसा डालने से इंकार कर दिया. उसने फिर बावा सिंह से सम्पर्क करने के लिए कहा. उसने ट्रेडिंग करने की प्रक्रिया बताई और उसका डीमेट अकाउंट खुलवा दिया. इसके बाद ट्रेडिंग के लिए रकम जमा करने के लिए कहा. पिछले माह 9 अप्रैल को 2 लाख रुपए जमा करा दी. इस तरह करीब महीनेभर के अंदर 15 अलग- अलग ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 1 करोड़ 58 लाख रुपए जमा करा दिए.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: