Ratan Tata Death News : भारत के मशहूर उद्योगपति रतन टाटा का निधन हो गया. करोड़ों देशवासियों की आखें नम कर रतन टाटा ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. रतन टाटा ने बुधवार की रात को मुंबई के अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह 86 साल के थे. अब उनके आखिरी सफर की तैयारी हो रही है. अभी एनसीपीए ग्राउंड पर रतन टाटा को नम आखों से विदाई दी जा रही है. उनके अंतिम दर्शन को भीड़ उमड़ी है और हर सेक्टर के दिग्गज उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर रहे हैं. अमित शाह ने एनसीपीए ग्राउंड पहुंच कर श्रद्धांजलि दी है. उनका पार्थिव शरीर तिरंगे से लिपटा है और दर्शन के लिए रखा गया है. शाम चार बजे तक उनका अंतिम दर्शन किया जा सकता है. बारी-बारी से सभी उनका आखिरी दर्शन कर रहे हैं. रतन टाटा के निधन से देश में शोक की लहर है. राष्ट्रपति और पीएम मोदी समेत कई दिग्गजों ने उनके निधन पर शोक जताया है
. वह दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे. रतन टाटा के लिए झारखंड और महाराष्ट्र सरकार ने एक दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए अंबानी परिवार एनसीपीए ग्राउंड पहुंचा. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी और नीता अंबानी ने रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी भी साथ में मौजूद थे. रतन टाटा के अंतिम संस्कार के लिए केंद्र सरकार की ओर से अमित शाह मुंबई पहुंचे हैं. रतन टाटा के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए एनसीपीए ग्राउंड पहुंच गए हैं. कुछ देर में वह रतन टाटा को श्रद्धांजलि दी.