Trending Nowदेश दुनिया

Ranya Rao Bail News: सोना तस्करी मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को मिली जमानत, 3 जून को होगी अगली सुनवाई

|Ranya Rao Bail News: नई दिल्ली। कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव और सह-आरोपी तरुण कोंडाराजू को सोने की तस्करी के मामले में कोर्ट से बड़ी राहत मिल गई है। मंगलवार को आर्थिक अपराध न्यायालय ने दोनों को 2-2 लाख रुपये के बांड पर सशर्त जमानत दे दी है। अदालत ने शर्त रखी कि वे देश छोड़कर नहीं जा सकते और ऐसा कोई अपराध नहीं कर सकते।

रान्या के वकील बीएस गिरीश ने कहा की अभी केवल जमानत मिली है। उनके खिलाफ विदेशी मुद्रा संरक्षण और तस्करी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम 1974 (COFEPOSA) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उसकी मां ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है। अगली सुनवाई 3 जून को होगी।

advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: