chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG NEWS : सीएम-डॉ. रमन-राम माधव एक मंच पर, ‘द न्यू वर्ल्ड’ पर मंथन

CG NEWS : CM, Dr. Raman, and Ram Madhav on the same stage, brainstorming on ‘The New World’

रायपुर, 1 अक्टूबर 2025। साहित्य अकादमी, छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद और छत्तीसगढ़ यंग थिंकर्स फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आगामी 3 अक्टूबर (शुक्रवार) शाम 4 बजे सिविल लाइंस स्थित नवीन विश्राम भवन के कन्वेंशन हॉल में एक विशेष परिचर्चा का आयोजन किया जा रहा है। इस परिचर्चा का विषय होगा भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव, चिंतक एवं लेखक श्री राम माधव की नवीन पुस्तक “The New World: 21st Century Global Order and India”।

इस अवसर पर श्री राम माधव मुख्य वक्ता होंगे, जबकि मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह करेंगे और विशिष्ट अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव उपस्थित रहेंगे। भारत सरकार के आर्थिक सलाहकार परिषद के सलाहकार श्री अपूर्व मिश्र विशेष वक्ता के तौर पर शामिल होंगे।

पुस्तक “The New World” में श्री राम माधव ने पश्चिमी लिबरल वर्ल्ड ऑर्डर की स्थिति, बहुध्रुवीय विश्व व्यवस्था, चीन-अमेरिका के बीच वैश्विक चुनौतियाँ, अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं का कमजोर होना, कृत्रिम बुद्धिमत्ता व प्रौद्योगिकी, जनसंख्या व जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर गहन समीक्षा प्रस्तुत की है। साथ ही, इन चुनौतियों से निपटने और समाधान में भारत की संभावित भूमिका पर भी प्रकाश डाला है।

कार्यक्रम आयोजकों का मानना है कि यह आयोजन युवाओं को वैचारिक संवाद, सामाजिक और राजनीतिक चेतना को गहराई से समझने का अवसर प्रदान करेगा।

 

 

Share This: