‘राजू उठो, बस बहुत हुआ…’ बेहोश राजू श्रीवास्तव से Big B ने ऐसा क्यों कहा? जानकर चौंक जाएंगे…

Date:

मुंबई : मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव फिलहाल दिल्ली के ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में भर्ती हैं. 10 अगस्त को दिल का दौरा पड़ने के बाद कॉमेडिनय को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. राजू के परिवार वालों से लेकर उनके चाहने वाले और करीबी उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. इस कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से लेकर कई नामी हस्तियां राजू श्रीवास्तव की फैमिली से उनकी हेल्थ का जायजा ले चुकी है. अमिताभ बच्चन ने भी फोन कर राजू श्रीवास्तव के परिवार से बातचीत की है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉक्टरों का कहना है कि यदि राजू को कोई ऐसी आवाज सुनाई जिससे उनका ब्रेन एक्टिव हो जाए तो कॉमेडियन जल्दी रिकवर कर जाएंगे. राजू श्रीवास्तव, अमिताभ बच्चन को अपना गुरू मानते हैं. वह कई बार अमिताभ बच्चन की मिमिक्री कर चुके हैं. उनके परिवार ने सोचा कि अगर अमिताभ बच्चन की आवाज राजू श्रीवास्तव को सुनाई जाए, तो हो सकता है उनकी आवाज से कॉमेडियन का ब्रेन एक्टिव हो जाए. राजू के परिवार वालों ने अमिताभ बच्चन से वाइस मैसेज भेजने की गुजारिश की.

राजू श्रीवास्तव इस समय वेंटिलेटर पर हैं. उनको लेकर खबरें आ रही थीं कि उनके ब्रेन ने रिस्पॉन्स करना बंद कर दिया है और उनकी हालत नाजुक है. वहीं राजू के निधन की खबरें भी सोशल मीडिया पर काफी उड़ रही थीं. सोशल मीडिया पर कई लोग उन्हें श्रद्धांजलि तक देने लगे. इस सब को देखकर अब उनकी फैमिली का बयान सामने आया है. राजू के परिवार ने उनकी मौत की खबर का खंडन करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने बताया कि अब कॉमेडियन की तबीयत में सुधार है. उनके परिवार ने लोगों से गुजारिश भी की है कि उनकी अच्छी सेहत के लिए प्रार्थना करें और अफवाहों पर ध्यान न दें.

इसी बीच परिवार के साथ ही साथ शेखर सुमन ने भी राजू की हेल्थ को लेकर अपडेट शेयर किया है. शेखर सुमन ने अपने ट्वीटर पर कॉमेडियन की हेल्थ अपडेट को लेकर लिखा- ‘अच्छी खबर , राजू ने अपनी उंगलियां और कंधे मूव किए हैं. डॉक्टर्स के मुताबिक ये एक अच्छा संकेत है. आपकी दुआ काम कर रही है…दुआ करते रहिए.’

बता दें कि राजू श्रीवास्तव को 10 अगस्त को हार्ट अटैक आया था. वो दिल्ली में एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ रहे थे, तभी उनके सीने में दर्द हुआ. उनके ट्रेनर ने उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया जहां तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया. उन्हें अभी तक होश नहीं आया है. फिलहाल वो एम्स के डॉक्टर्स की निगरानी में हैं.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

CG FIRE NEWS: शॉर्ट सर्किट से गांव में लगी भयंकर आग, तीन घर जलकर खाक…

CG FIRE NEWS:  सुकमा। कोंटा इलाके के मरईगुड़ा गांव...

महिला क्रिकेट वर्ल्डकप विजेता टीम की फिजियोथैरेपिस्ट आकांक्षा का हुआ भव्य स्वागत

कवर्धा: महिला क्रिकेट वर्ल्डकप विजेता भारतीय टीम की फिजियोथैरेपिस्ट...