राजीव गांधी किसान न्याय योजना बनी किसानों के लिए संजीवनी

Date:

 

रायपुर। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से किसानों को खेती किसानी के काम में काफी सुविधा मिली है। इसके साथ ही किसानों को समय पर धन राशि मिलने से वे अन्य जरूरतों को भी आसानी से पूरा कर पा रहे है। बलौदाबाजार जिले में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली आदान सहायता राशि से रसेड़ी गांव के किसान श्री पीलसिंह निषाद को खंड वर्षा के हालात में भी संबंल प्रदान किया है। न्याय योजना से किश्तों में मिली राशि से जहां वे अच्छे तरीके से खेती-बाड़ी कर पा रहे हैं, वहीं पत्नी के अचानक बीमार हो जाने पर निजी अस्पताल में बेहतर इलाज भी करा पाये हैं। श्री पीलसिंह ने आदान सहायता राशि के लिए राज्य सरकार को धन्यवाद भी ज्ञापित किया है।
गौरतलब है कि भी  पीलसिंह निषाद बलौदाबाजार तहसील के ग्राम रसेड़ी के लघु किसान हैं। लगभग 4 एकड़ की खेती है। पिछले खरीफ मौसम में उन्होंने 56 क्विंटल धान रसेड़ी सोसायटी में समर्थन मूल्य पर बेचे थे। इसका भुगतान उन्हे खाते में हो चुका है। जरूरत के मुताबिक वे राशि समय-समय पर निकालते हैं। निषाद ने बताया कि प्रति एकड़ 9 हजार रूपये के हिसाब से उन्हें 36 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि मिलेगी। दो किश्त में 9-9 हजार रूपये मिल चुका है। निंदाई-गुड़ाई और खातू-कचरा के लिए उन्होंने एक महीने पहले 20 हजार रूपये सहकारी बैंक खाते से रकम निकाला था। उन्होंने बताया कि सावन-भादों का समय किसानों और ग्रामीणों के लिए सबसे कठिन समय होता है। किसी के पास पैसे नहीं होते हैं। पूरी पूंजी खेती में लग चुकी होती है। ऐसे कठिन समय में राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली आदान सहायता राशि किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से उनकी समस्या आसानी से हल हो गई।

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

मैट्स विश्वविद्यालय में सरस्वती पूजा का अयोजन, विभिन्न विभागों के शिक्षक एवं छात्र हुए शामिल

रायपुर- मैट्स विश्वविद्यालय में मैट्स स्कूल आॅफ लाइब्रेरी साइंस...

कानन पेंडारी चिड़ियाघर में नील गायों में जोरदार भिडंत, एक घायल

बिलासपुर। कानन पेंडारी जू में शनिवार को दो नर...