CG BREAKING : New appointment of officers for voter list revision…
रायपुर। राजधानी में फोटो युक्त निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए प्रशासन ने अधिकारियों की नई नियुक्ति और संशोधन आदेश जारी किया है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने रायपुर जिले में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (ERO) और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (AERO) की सूची में आंशिक बदलाव किया है। यह संशोधन पूर्व में नियुक्त अधिकारियों के स्थानांतरण के कारण किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, अब अद्यतन टीम रायपुर जिले में निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण कार्य को संभालेगी और निर्धारित समयसीमा में मतदाता सूची को अपडेट करने की जिम्मेदारी निभाएगी। प्रशासन का कहना है कि संशोधित जिम्मेदारियों से पुनरीक्षण कार्य और अधिक पारदर्शी व तेज़ी से पूरा होगा।
