Raipur South by-election: पीसीसी चीफ बैज ने बीजेपी पर रायपुर दक्षिण के मतदाताओं को बांटने का लगाया आरोप…

Date:

Raipur South by-election:रायपुर। पीसीसी चीफ़ दीपक बैज ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कमल छाप ताश पत्ती दिखाते हुए भाजपा पर रायपुर दक्षिण में चुनाव सामग्री के रूप में बांटने का आरोप लगाया. बैज ने इसके साथ ही भाजपा पर अवैध सट्टा कारोबार चलाने का आरोप लगाया है. यह भी पढ़ें : मोबाइल को लेकर भाइयों में विवाद, छोटे भाई ने पीया जहर

पीसीसी चीफ़ दीपक बैज ने राजीव भवन में आज प्रेस कांफ्रेंस कर ताश का एक पैकेट दिखाया. कमल फूल और उसके ऊपर भाजपा का नाम लिखे पैकेट और कार्ड को दिखाते हुए इसे रायपुर दक्षिण की जनता को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यह भाजपा की यह प्रचार सामग्री है, जो एक-एक युवा के घर में बँट रहा है. प्रदेश में अपराध और अपराधियों का मनोबल चरम पर है. गली-गली शराब बिक रही है, सूखे नशे की चपेट में युवा है और अब प्रचार सामग्री के रूप में में BJP जुआ खेलने के लिए ताश बाँट रही है.

उन्होंने कहा कि अवैध सट्टा का कारोबार चलाने का ठेका भाजपा ने ले लिया है, और युवाओं को चुनाव के लाभ के लिए सटोरी बनाने की तैयारी है. लेकिन दक्षिण की मतदाता समझ रही है कि उन्हें अपने बच्चों का भविष्य कैसे बनाना है, और चुनाव में सभी जवाब देने को तैयार है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव और नेताप्रतिपक्ष चरणदास महंत समेत सभी वरिष्ठ नेता और एक-एक कार्यकर्ता रायपुर दक्षिण में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे हैं. लेकिन बीजेपी के सभी कार्यकर्ता अभी भी दिवाली ही मना रहे हैं. इसके साथ उन्होंने हार के डर से भाजपा पर लोगों को प्रलोभन देने का आरोप भी लगाया.

उन्होंने पलारी में पुलिस पर कार्रवाई को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि दारू पीकर सड़क पर नाचते नगर पंचायत अध्यक्ष पर कार्रवाई के बजाय सरकार पुलिस पर कार्रवाई कर रही. उन्होंने टीआई के सतनामी समाज से होने के चलते निलंबित करने पर भी सरकार से सवाल किया है, और अपने लोगों को बचाने के लिए पुलिस पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया है .

पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जबलपुर हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद कचरू साहू की बेटी लालेश्वरी को बधाई देते हुए कहा कि जबलपुर हाईकोर्ट ने एक बार फिर से पोस्टमार्टम के लिए आदेश दिया है, पिता के लिए संघर्ष कड़ी बेटी के लिए ये बड़ी जीत है, और साय सरकार के मुंह में सबसे बड़ा तमाचा है.

 

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related

बच्चों के साथ मनाया गया स्काउट गाइड फेलोशिप का स्थापना दिवस

रायपुर/भारत स्काउट गाइड फेलोशिप छत्तीसगढ़ के द्वारा आज बाल...