Raipur South by-election: आज होगी रायपुर दक्षिण के लिए कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा, पीसीसी चीफ दीपक बैज ने किया कन्फर्म

Date:

Raipur South by-election: रायपुर। रायपुर दक्षिण के लिए कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा आज शाम तक होगी. इस बात की जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पूरी दमदारी के साथ चुनाव लड़ने की बात कही. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने मीडिया से चर्चा में पहले स्पष्ट किया कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए अभी प्रत्याशी तय नहीं हुआ है. आज शाम तक नाम को घोषणा होगी. वहीं चुनाव के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं को वार्डों की भी जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा पार्षदों, छाया पार्षदों को भी जिम्मेदारी दे दी गई है.

बता दें कि भाजपा नेता बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद खाली हुई रायपुर दक्षिण सीट पर 13 नवंबर को उप चुनाव होगा. भाजपा ने गहन मंथन के बाद पूर्व सांसद सुनील सोनी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. लेकिन कांग्रेस अभी तक भाजपा के इस गढ़ में सेंध लगाने के लिए अपना प्रत्याशी तय नहीं कर पाई है.

17 नामांकनों की हुई है बिक्री

रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए शनिवार को 9 नामांकन पत्र खरीदे गए. इसके साथ 17 अभ्यर्थियों ने 17 नामांकन खरीदा है. नामांकन खरीदने वालों में भाजपा की ओर से सूरज यादव, कांग्रेस से दयाराम मेढ़े, निर्दलीय जितेंद्र शर्मा, महेंद्र कुमार बाघ, सुषमा अग्रवाल, प्रकाश कुमार उरांव, आकाश तिवारी, मोहम्मद अनवर रिजवी, शबिस्ता खान शामिल हैं. नामांकन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25 अक्टूबर है.

Share post:

Subscribe

spot_imgspot_img

#Crime Updates

More like this
Related